पंजाब में कांग्रेस सरकार जनादेश का सम्मान करना भूली : राकेश राठौर
जालंधर :पंजाब में कांग्रेस सरकार झूठे वायदों के चलते मिले जनादेश का सम्मान करना भुल कर अपनी मित्र मंडली के साथ ऐशप्रस्ती में मशगूल नजर आ रही है। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा ंपंजाब के उपाध्यक्ष व पूर्व मेयर जालंधर श्री राकेश राठौर ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार अभी तक कोई भी जनहितैषी कार्य शुरू नहीं कर पाई है। पिछली भाजपा अकाली गठबंधन द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को अपना बता कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। अघोषित बिजली कट से पंजाब का उद्योग तथा किसान बुरी तरह प्रभावित हुए है। इनके चलते उद्यमी, व्यापारी, विद्यार्थी व जनसाधारण मात्र दो माह के अंतराल में अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे है।
श्री राठौर ने कहा कि वर्तमान दौर पालिटिक्स आफ परर्फामैंस का है। ऐसे में निष्क्रिय सरकार का ज्यादा देर टिक पाना संभव नहीं है। भाजपा द्वारा सरकार की नीतियों के विरुद्ध शीघ्र एक महाभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें केंद्र व देश के 17 राज्यों में सत्ता संभाल रही भाजपा के जनहितैषी व विकास कार्यों के प्रति जनसाधारण को जागरूक किया जाएगा। केंद्र सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को समाप्त करने देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए जो कार्र्य किए हैं वह कांग्रेस के साठ वर्षीय कार्यों पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे रक्तपात को समाप्त करने के लिए भी कड़े, सजग व सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। आतंकवाद, घुसपैठ के विरुद्ध छेड़े गए अभियान को जहां जनसमर्थन मिल रहा है वहीं विश्व में भी भारत की छवि में सुधार हुआ है।